जयपुर : राजस्थान से एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने 24 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस राशि से किसानों और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य की किस कृषि उपज मंडी समिति को कितना पैसा मिला है। इन कार्यों […]
जयपुर : राजस्थान से एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने 24 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस राशि से किसानों और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य की किस कृषि उपज मंडी समिति को कितना पैसा मिला है।
कृषि उपज मण्डी समितियों में किसानों एवं व्यापारियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कृषि उपज मण्डी समिति लालसोट, भवानीमंडी, देवली एवं कोटपूतली में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।
बता दें कि राज्य की भजनलाल सरकार ने इसके साथ ही कृषि उपज मण्डी समिति ने पूगल रोड (अनाज), बीकानेर, खाजूवाला, श्रीमाधोपुर, नोखा, लूणकरनसर, श्रीकरणपुर, बीकानेर (अनाज), श्रीडूंगरगढ़ एवं पदमपुर में संपर्क सड़क के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ 73 लाख रुपये देने पर मुहर लगा दी है। सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा उक्त कार्यों पर स्वीकृत की गई करीब 24 करोड़ रुपए की राशि से कृषि उपज मंडी समितियों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. साथ ही राजस्थान के किसानों को खेती करने के मदद मिलेगी।