Advertisement
  • होम
  • फोटो गैलरी
  • Photo Feature: रोज पिएं धनिया का पानी, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Photo Feature: रोज पिएं धनिया का पानी, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

जयपुर। धनिया न केवल खाने को स्वाद और खुशबू देता है, बल्कि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम भी करता हैं। साथ ही यह शरीर को मजबूती भी देता है। संबंधित खबरें किसानों को भजनलाल सरकार […]

Advertisement
coriander water
  • February 25, 2025 8:19 am IST, Updated 3 hours ago

जयपुर। धनिया न केवल खाने को स्वाद और खुशबू देता है, बल्कि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम भी करता हैं। साथ ही यह शरीर को मजबूती भी देता है।

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हो तो धनिया को अपने डाइट में जरुर इस्तेमाल करें। रोज सुबह धनिया के बीज का पानी पिएं। ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। साथ ही पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इसके अलावा चर्बी को कम करने में भी मदद करता है।

धनिया के बीज का पानी थायराइड जैसी बीमारियों में भी बहुत काम आता है। धनिया के बीज थायराइड ग्रंथि को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन की समस्या कम होती है। साथ ही ये लीवर की कार्यक्षमता को बढ़ाकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया के बीज किसी जड़ी बूटी से कम नहीं है। धनिए का पानी पीने से इंसुलिन का लेवल बैलेंस रहता है। जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। रोजाना धनिया के बीच का पानी पीने डायबिटीज से जुड़े जोखिम कम हो जाते हैं।

अगर आपको मुंहासे, झुर्रियां या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हैं, तो धनिया के बीज का पानी एक प्राकृतिक उपाय है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डिटॉक्स करता है, जिससे शरीर में मौजूद गदंगी बाहर निकलती है। साथ ही यह शरीर को नमी और चमक बनाता है।

ये पानी एक बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक भी है, जो शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है। शरीर की सफाई होती है, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगे।


Advertisement