जयपुर: राजस्थान के गंगापुर सिटी में गृहमंत्री अमित शाह ने सहकार किसान सम्मलेन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही।उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर 2024 में भाजपा की जीत होगी। विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन […]
जयपुर: राजस्थान के गंगापुर सिटी में गृहमंत्री अमित शाह ने सहकार किसान सम्मलेन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर 2024 में भाजपा की जीत होगी।
शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाली थी। 2024 में भी जनता फिर से सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगी। साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शाह ने यह भी कहा कि इसके साथ ही जनता लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भी तैयार है।
इसके पहले शाह ने लाल डायरी का एक बार फिर जिक्र किया। अमित शाह ने लाल लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है।