Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान की राजनीति में बड़ा उल्टफेर, राजेंद्र गुढा ने थामा शिवसेना का दामन

राजस्थान की राजनीति में बड़ा उल्टफेर, राजेंद्र गुढा ने थामा शिवसेना का दामन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व आज एक बार फिर बड़ा फेरबदल हो गया. अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुढा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। गुढा हुए शिवसेना पार्टी में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजेन्द्र गुढा […]

Advertisement
Rajendra Gudha giving message of solidarity with Maharashtra CM Eknath Shinde after joining Shiv Sena.
  • September 9, 2023 8:56 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व आज एक बार फिर बड़ा फेरबदल हो गया. अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुढा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

गुढा हुए शिवसेना पार्टी में शामिल

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजेन्द्र गुढा को दुपट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. गुढा को पार्टी में शामिल करने के लिए सीएम शिंदे खुद राजस्थान आए. यहां गुढा के उदयपुरवाटी इलाके में स्थित गुढा के गांव में आयोजित कार्यक्रम के बाद शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की.

सीएम शिंदे ने क्या कहा ?

सीएम शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाघाड़ी सरकार ने महाराष्ट्र को पीछे धकेल दिया था. अब महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. राजस्थान को भी आगे बढ़ाने के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने राजेन्द्र गुढा के लिए कहा कि जिसने सच बात कहने के लिए मंत्री पद तक की परवाह नहीं कि आज ऐसे ही विचारधारा वाले व्यक्ति की राजनीति में जरूरत है.

हमें जनता के लिए काम करना है- शिंदे

सीएम शिंदे ने कहा कि राजेन्द्र गुढा को हमारी तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा. जनता का फायदा किसमें हैं यही राजेन्द्र गुढा ने सोचा है. हमें जनता के लिए काम करना है. शिंदे ने कानून व्यवस्था, रोजगार और किसानों समेत अन्य मुद्दों पर अप्रत्यक्ष रूप से गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि जैसे हम महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं वैसे ही यहां भी काम करेंगे. सीएम शिंदे साथ महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सांवत भी मौजूद रहे.

दो बार बसपा से जीत चुके हैं गुढा

उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि राजेन्द्र गुढा झुंझुनूं की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. राजेन्द्र गुढा इस विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा की टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन दोनों ही बार वे जीतने के बाद बसपा का दामन छोड़कर कांग्रेस सरकार में शामिल हो गए. दोनों ही बार वे गहलोत सरकार में मंत्री रहे. गुढा पहले गहलोत के नजदीकी माने जाते थे. लेकिन बाद में वे पायलट खेमे में आ गए और गहलोत के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की.

लाल डायरी को लेकर की चर्चा

लाल डायरी को लेकर चर्चा करते हुए शिंदे बोले कि गुढा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सदन में अपनी ही सरकार को घेर लिया था. उसके बाद पहले उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया और फिर पार्टी से ही निकाल दिया गया. उसके बाद गुढा एक लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया कि इस लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे छिपे हैं. इस दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. बाद में की गुढा की इस लाल डायरी देशभर में काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Tags

eknath shinde inkhabar rajasthan jhunjhunu jhunjhunu news Jhunjhunu Politics News Maharashtra CM Eknath Shinde rajasthan Rajasthan Assembly Elections rajasthan big news rajasthan breaking news Rajasthan news rajasthan politics Rajendra Gudha Rajendra Gudha joined Shivsena Rajendra Gudha latest news sacked minister Rajendra Gudha Shiv Sena Entry in Rajasthan Shiv Sena Maharashtra Shiv Sena Shinde faction Shivsena एकनाथ शिंदे झुंझुनूं झुंझुनूं राजनीति समाचार झुंझुनूं समाचार बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे राजस्थान राजस्थान न्यूज राजस्थान बड़ी खबर राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान में शिवसेना की एंट्री राजस्थान राजनीति राजस्थान विधानसभा चुनाव राजेन्द्र गुढा राजेन्द्र गुढा ताजा समाचार राजेन्द्र गुढ़ा ने थामा शिवसेना का दामन राजेन्द्र गुढा शिवसेना में हुए शामिल शिवसेना शिवसेना महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट

Advertisement