Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम भजनलाल ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, सिंधु जल समझौते के सस्पेंड को बताया साहसिक

सीएम भजनलाल ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, सिंधु जल समझौते के सस्पेंड को बताया साहसिक

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसिक निर्णय है। इस समझौते के स्थगन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है। इस फैसले से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पहले से अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। ऑपरेशन सिंदूर […]

Advertisement
CM Bhajan Lal praised PM Modi
  • May 26, 2025 10:18 am IST, Updated 2 days ago

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसिक निर्णय है। इस समझौते के स्थगन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है। इस फैसले से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पहले से अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा।

ऑपरेशन सिंदूर प्रस्ताव पास

राजस्थान के सीएम रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। नई दिल्ली में आयोजित एनडीए परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया। इसका महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने समर्थन किया। एनडीए के दलों ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि 67 हजार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नियुक्ति प्रदान की गई है।

10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य

एक लाख 87 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य में 2450 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्कों के कार्य तेजी से जारी हैं। इच्छुक निवेशकों को 15 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भूमि आवंटन का काम पूरा हो चुका है। बैटरी स्टोरेज के 1000 मेगावाट के कार्य प्रगति पर हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि साल 2024-25 में राज्य में 7.35 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।


Advertisement