Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Father’s Day: फर्दस डे के मौके पर वसुंधरा राजे ने शेयर की अपने पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर

Father’s Day: फर्दस डे के मौके पर वसुंधरा राजे ने शेयर की अपने पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर

जयपुर। फादर्स डे(Father’s Day) पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पिता के साथ की अपनी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर में वसुंधरा राजे की उम्र 3 से 4 वर्ष के बीच की लग रही है। वसुंधरा राजे ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा स्मृतियां… वंसुधरा राजे […]

Advertisement
Father's Day: On the occasion of Father's Day, Vasundhara Raje shared her childhood photo with her father
  • June 17, 2024 6:21 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर। फादर्स डे(Father’s Day) पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पिता के साथ की अपनी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर में वसुंधरा राजे की उम्र 3 से 4 वर्ष के बीच की लग रही है। वसुंधरा राजे ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा स्मृतियां…

वंसुधरा राजे के पिता गवालियर के शासक रहे

वसुंधरा राजे के पिता महाराजा जीवाजी राव सिंधिया भोपाल के ग्‍वालियर शहर के शासक थे। ग्‍वालियर आजादी से पहले भारत के मध्‍य में स्थित सबसे भव्‍य राज्‍य हुआ करता था। उनकी माता, राजमाता विजयाराजे सिंधिया आजादी के बाद एक महान नेता के रूप में उभरीं। जिन्‍हें उनकी सादगी,उच्‍च विचारधारा और वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता था। वह गरीब से गरीब जनता के प्रति समर्पित की भावना रखती थी।

वंसुधरा राजे की माता महान नेता

राजमाता विजयाराजे सिंधिया 40 साल का राजनीतिक कार्यकाल था। अपने राजनीतिक कार्यकाल के दौरान उन्हें कुल 8 बार मध्‍यप्रदेश के गुना क्षेत्र से संसद का प्रतिनिधत्‍व चुना गया। जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है। राजमाता सिंधिया ने जनसंघ और भाजपा के कई दिग्‍गजों जैसे अटल बिहारी बाजपेयी और लालकृष्‍ण आडवाणी के साथ काम किया।


Advertisement