Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से आज जयपुर में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। आवास के बाहर क्विक टीम तैनात दरअसल, सरकार को सेंट्रल […]

Advertisement
Hanuman Beniwal's life is in danger
  • April 26, 2025 9:47 am IST, Updated 6 hours ago

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से आज जयपुर में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

आवास के बाहर क्विक टीम तैनात

दरअसल, सरकार को सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से जानकारी मिली है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को खतरा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाते हुए नागौर स्थित उनके आवास पर क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को तैनात किया था। साथ ही जयपुर स्थित आवास पर भी रिव्यू के बाद क्यूआरटी टीम की ड्यूटी लगाई गई।

पुलिस मुख्यालय ने किया रिव्यू

बता दें कि पिछले दिनों आईबी की ओर से सरकार को इनपुट मिला था कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है। कुछ बदमाशों से इस बारे में पूछताछ की गई। अन्य तकनीकी आधार पर आईबी को इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से रिव्यू किया गया और तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने समेत राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर आज हनुमान बेनीवाल बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।

सुबह 11 बजे स्मारक के लिए रवाना

हनुमान बेनीवाल जयपुर में पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पर अनिश्चितकाल के लिए धरना देंगे। हनुमान बेनीवाल सुबह 11 बजे जयपुर के जालूपुरा स्थित अपने आवास से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचेंगे। जहां पर वह युवाओं के हित के लिए अनिश्चितकालीन धरना देंगे। हालांकि, आईबी अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा के लिए कई टीमों के जवानों को तैनात किया गया है। ऐसे में शहीद स्मारक पर भी उनकी सुरक्षा को मजबूत किया गया है।


Advertisement