जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने गांधी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह उदयपुर के दौरे पर आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. अमित शाह ने चेतक […]
जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने गांधी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. अमित शाह ने चेतक सर्किल स्थति गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस सभा का वीडियो भेज दे, असलियत पता चल जाएगी।
बता दें, 12:15 बजे केंद्रीय मंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, महिला ओरछा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, जिला प्रमुख ममता कुंवर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत-सत्कार किया। जानकारी के अनुसार यहां राजेंद्र राठौड़ समेत राजसमंद सांसद दिव्या कुमारी, अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद थे.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा नौ साल पूरा करने के उपलक्ष्य में प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान पाकिस्तान से रोजाना हमले होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा। आज देश में आतंकी हमलों पर रोक लगी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है। सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इक्टठा हो गए हैं। हमारी सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।
अमित शाह ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी। एनआईए ने कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ा है। उन्होंने कहा, गहलोत सरकार प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करती है।