Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह राजस्थान में करेंगे जनसभा, गहलोत सरकार पर बोलेंगे धावा

जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह राजस्थान में करेंगे जनसभा, गहलोत सरकार पर बोलेंगे धावा

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिग्गज नेता गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 28 जून से 30 जून तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी ने बनाई कांग्रेस को घेरने की रणनीति आपको बता दें कि 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव […]

Advertisement
BJP Mission Rajasthan
  • June 27, 2023 11:47 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिग्गज नेता गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 28 जून से 30 जून तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।

बीजेपी ने बनाई कांग्रेस को घेरने की रणनीति

आपको बता दें कि 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा 28 से 30 जून तक राजस्थान में रैलियां करने वाले हैं। बीजेपी ने इन मुद्दों पर गहलोत सरकार पर हमला करने के लिए इन रैलियों की योजना बनाई है। भ्रष्टाचार, सत्ता संघर्ष, हिंदुत्व और तुष्टिकरण के बहाने मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने उजागर किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है. रणनीति है कि सड़कों पर, जनसभाओं में और जुलाई में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान और विधानसभा सदन के बहार कांग्रेस सरकार कोप घेरने की रणनीति लगातार जारी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ 28 जून को आएंगे जोधपुर

संशोधित योजनानुसार केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री, 28 जून को जोधपुर आएंगे और जनसभा करेंगे। उनके बीएसएफ और दक्षिण-पश्चिम कमांड के अफसरों-जवानों के साथ मुलाकात भी होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के गृह क्षेत्र में होगा। गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम की सफलता और बड़ी सभा के लिए क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। पूरे जोधपुर संभाग से लोकसभा, विधानसभा, मंडल, बूथ, केंद्र स्तर के नेता और कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

29 जून को भरतपुर आएंगे नड्डा

अगले दिन 29 जून को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करेंगे। भाजपा के पूरे भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के गढ़ मेवाड़ में झीलों की नगरी उदयपुर जाएंगे। शाह उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद समेत आसपास के जिलों से आने वाले भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आदिवासी क्षेत्र की जनता से मिलेंगे वहीं 30 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आ सकते हैं.


Advertisement