Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जेपी नड्डा पहुंचे राजस्थान, बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव का दिया विजय मंत्र

जेपी नड्डा पहुंचे राजस्थान, बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव का दिया विजय मंत्र

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीयअध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 29 जून को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार को और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। अपने दौरे के दौरान उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की और आगामी चुनाव […]

Advertisement
Jay Prakash Nadda
  • June 29, 2023 11:45 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीयअध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 29 जून को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार को और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। अपने दौरे के दौरान उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।

जेपी नड्डा ने किया राजस्थान दौरा

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर जिले में पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होने नदबई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने मोदी सरकार की उपलब्धियों और दुनिया भर में पीएम मोदी की छवि की सरहाना की. जनसभा को संबोधित करने के दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार पर तंज कसा. इससे पहले उन्होंने भरतपुर के जिला कार्यालय के उद्घाटन के अलावा जैसलमेर जिला कार्यालय का उद्घाटन और बाड़मेर जिला कार्यालय का आभासी शिलान्यास किया। इससे भी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया।

नड्डा ने दिया भाषण

जेपी नड्डा ने भरतपुर के जिला कार्यालय के उद्घाटन के अलावा जैसलमेर जिला कार्यालय का उद्घाटन और बाड़मेर जिला कार्यालय का आभासी शिलान्यास किया। इससे भी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया।

गहलोत सरकार को लिया आड़ो हाथ

बता दें कि नड्डा ने अपने भाषण में गहलोत सरकार की भरपूर आलोचना की। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा धन राजस्थान को प्राप्त हुआ, लेकिन फिर भी राजस्थान ‘जल जीवन मिशन’ में सबसे कम प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश देशभर में शीर्ष पर है। यही कारण है कि आगामी दिनों में यहां भाजपा का ‘कमल’ खिलने वाला है


Advertisement