जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 22 जून को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से कांग्रेस के दोनों गुटों में सुलह को लेकर लंबी मुलाकात की. इसके बाद राजधानी जयपुर में केसी वेणुगोपाल ने निजी होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. […]
जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 22 जून को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से कांग्रेस के दोनों गुटों में सुलह को लेकर लंबी मुलाकात की. इसके बाद राजधानी जयपुर में केसी वेणुगोपाल ने निजी होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.
आपको बता दें कि दिल्ली में सचिन पायलट से मुलाकात करने के बाद केसी वेणुगोपाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले। दरअसल केसी वेणुगोपाल जयपुर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने जयपुर के होटल में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकत कर राजस्थान के चुनाव के कई पहलुओं पर 1 घंटे तक चर्चा हुई. बता दें कि 29 मई को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा दिल्ली में बैठक हुई थी. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को खासतौर पर निमंत्रण दिया गया था. क्योंकि यह बैठक गहलोत और पायलट के बीच सुलह को लेकर की गई थी. जिसके बाद ऐलान किया था कि राजस्थान में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब एक बार फिर वेणुगोपल ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
राजस्थान कांग्रेस को लेकर एक बार फिर हलचल मच गई है जिसके बाद दिल्ली से जयपुर तक मुलाकातों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की. इस दौरान पायलट की मांगों को लेकर चर्चा भी की गई. सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष यात्रा करने के बाद से ही अपनी तीन मांगों को लेकर अडिग हैं. उनका मानना है कि वह पार्टी के हित के लिए यह मांग कर रहे हैं. बता दें कि मुलाकात के दौरान पार्टी अध्यक्ष के दफ्तर में गुरदीप सिंह सप्पल भी बैठक में मौजूद थे.