जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में पहुंचे हैं। ओम बिरला हेमराज मीणा की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे हैं। बिरला ने 6 साल पहले शहीद की वीरांगना मधुबाला को एक वचन दिया था और उसे आज पूरा किया। लोकसभा अध्यक्ष हुए भावुक शहीद को याद […]
जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में पहुंचे हैं। ओम बिरला हेमराज मीणा की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचे हैं। बिरला ने 6 साल पहले शहीद की वीरांगना मधुबाला को एक वचन दिया था और उसे आज पूरा किया।
शहीद को याद कर लोकसभा अध्यक्ष भावुक हुए। सांगोद में आयोजित समारोह में ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना को मायरा पहनाया। ओम बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई। मधुबाला ने बिरला का तिलक लगाकर आरती की। बिरला ने शहीद हेमराज की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और हाथ जोड़े। मायरे की रस्म के दौरान मधुबाला, बिरला और परिवार के लोग शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।
साल 2019 के पुलवामा हमले में शहीद हेमराज की शहादत के बाद बिरला ने मधुबाला से भाई के रूप में उनका हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया था। पिछले 6 सालों से मधुबाला रक्षाबंधन पर स्पीकर ओम बिरला को राखी बांधती हैं। बिरला ने शहादत के बाद परिवार को संबल दिया। मधुबाला की बेटी की शादी में बिरला मायरा लेकर पहुंचे। मामा बनकर बेटी की शादी में शामिल हुए और वचन पूरा किया। समारोह में मौजूद लोग इस रिश्ते को देखकर भावना में खो गए।
ओम बिरला भात देने के बाद नयापुरा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए इनके संघर्ष ने लोकतंत्र को दिशा दी है। बाबासाहेब ने संविधान से आखिर व्यक्ति तक पहुंचाया।