Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Politics: खरगे के टीम में शामिल हो सकते हैं पायलट, राष्ट्रीय महासचिव बनने के आसार

Rajasthan Politics: खरगे के टीम में शामिल हो सकते हैं पायलट, राष्ट्रीय महासचिव बनने के आसार

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस अपने किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहती है। सचिन पायलट को लेकर पार्टी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है। वहीं आलाकमान ने सचिन पायलट के नाराजगी को तो खत्म कर दिया है लेकिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी […]

Advertisement
खरगे के टीम में शामिल हो सकते हैं पायलट
  • July 11, 2023 12:00 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस अपने किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहती है। सचिन पायलट को लेकर पार्टी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है। वहीं आलाकमान ने सचिन पायलट के नाराजगी को तो खत्म कर दिया है लेकिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने पर भी विचार विमर्श जारी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान अब पायलट को राष्ट्रीय नेतृत्व में सक्रिय करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट को मल्लिकार्जुन खरगे की टीम में राष्ट्रीय महासचिव बनाने का फैसला हो चूका है। यानि पायलट कांग्रेस की टॉप नेतृत्व वाली 35 नेताओं की टीम में जगह बनाने वाले हैं।

बन सकते है राज्य के प्रभारी

राष्ट्रीय महासचिव बनाने के बाद पायलट को किसी बड़े राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है। राजस्थान की सीधी भूमिका तो नहीं होगी लेकिन जिन सीटों पर पायलट का प्रभाव है उन सीटों पर प्रचार के लिए पार्टी उनका उपयोग कर सकती है। राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के सूत्रों की माने तो अंदरखाने हुए इस फैसले के बारे में उन्हें बता दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में फेरबदल एक साथ किया जाएगा। आलाकमान अकेले पायलट की नाम की घोषणा नही करेगी। खरगे अपनी टीम की एक साथ घोषणा करेंगे।


Advertisement