जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई यानी बुधवार को राजस्थान का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का विशेष विमान किशनगढ़ में उतरेगा। यहां से पीएम पुष्कर नगरी जाएंगे। पुष्कर आने के बाद ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी पहली बार आ रहें पुष्कर आपको बता दें […]
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई यानी बुधवार को राजस्थान का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का विशेष विमान किशनगढ़ में उतरेगा। यहां से पीएम पुष्कर नगरी जाएंगे। पुष्कर आने के बाद ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना करेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों द्वारा चुनाव की तैयारियां की जा रही है. कांग्रेस की बात करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता का दिल जीतने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप जैसी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए सीएम अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा भी करते रहते हैं. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो इस बार चुनाव जीतने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी इसके पहले 10 मई को राजस्थान दौरे पर आएं थे और अब एक बार फिर नरेंद्र मोदी 30 मई को राजस्थान आ रहे हैं. प्रधानमंत्री दोपहर 3:35 बजे पुष्कर पहुंचेंगे इसके बाद अजमेर में कायड़ विश्रामस्थली पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया जाएगा। जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे