Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • विधानसभा में कार्यवाही फिर से शुरू, निलबिंत विधायक हुए बहाल, कई योजनाओं की घोषणाएं

विधानसभा में कार्यवाही फिर से शुरू, निलबिंत विधायक हुए बहाल, कई योजनाओं की घोषणाएं

जयपुर। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं की हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मां योजना में अब स्किन ट्रांसप्लांट भी मुफ्त में किया जाएगा। इसमें रोबोटिक सर्जरी और नए पैकेज जोड़े जाएंगे। अगले साल यूथ फेस्टिवल और राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन भी किया […]

Advertisement
resume in the assembly
  • February 28, 2025 3:04 am IST, Updated 7 hours ago

जयपुर। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं की हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मां योजना में अब स्किन ट्रांसप्लांट भी मुफ्त में किया जाएगा। इसमें रोबोटिक सर्जरी और नए पैकेज जोड़े जाएंगे। अगले साल यूथ फेस्टिवल और राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश के स्कूल-कॉलेज में नए संकाय खोले जाएंगे।

पक्ष-विपक्ष के बीच हुई बहस

अजमेर में नया मल्टी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। अगले साल से अटल इनोवेशन अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। विपक्ष ने सरकार का पर आरोप लगाया कि जनता कर्ज में डूब रही है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबोने का आरोप गलत है, कर्ज में डुबाने का काम तो आपने किया है, हम तो कर्ज उतारेंगे। बीजेपी वाले कह रहे थे कि दलित को दबाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने पहली बार दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया। आपने एक दलित डिप्टी सीएम बनाया प्रेमचंद बैरवा, लेकिन उनका ही दूदू जिला खत्म करवा दिया।

टीकाराम जूली नें मांगी माफी

इस पर टीकाराम जूली ने कहा कि यह कैसे हो गया। बजट वित्त मंत्री ने पढ़ा लेकिन, पिछली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने साथ नहीं बिठाया। इस बार मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को साथ बैठाया, तो बोलने नहीं दिया। विधानसभा में 7 दिन से बना गतिरोध खत्म हो गया है। कांग्रेस के निलंबित 6 विधायक भी बहाल कर दिए गए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने डोटासरा के अपशब्दों के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी आसन की गरिमा के अनुकूल नहीं थी। उसके लिए मैं माफी चाहता हूं, उसमें मुझे कोई संकोच नहीं है।

हमे सोच-समझकर बोलना चाहिए

इस पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रति जनता में जो भाव है, उसे ध्यान में रखना होगा। हमारे किसी सदस्य के मुंह से गलत बात निकलती है तो उसको रातभर नींद नहीं आएगी, उसे पश्चाताप होता है। हम कुछ भी बोलें, सोच विचार कर बात रखनी चाहिए।

Tags

Assembly

Advertisement