जयपुर। राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। नेता प्रताप सिंह सिविल लाइंस स्थित आवास पर 6 घंटे से छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई 49,000 करोड़ रुपये के चर्चित PACL चिटफंड घोटाले के मामले में की जा रही है। इस तरह की राजनीति […]
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। नेता प्रताप सिंह सिविल लाइंस स्थित आवास पर 6 घंटे से छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई 49,000 करोड़ रुपये के चर्चित PACL चिटफंड घोटाले के मामले में की जा रही है।
छापेमारी के दौरान खाचरियावास ने कहा कि मैं लगातार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भाजपा नेताओं को भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है। जब राहुल गांधी की कांग्रेस सरकार बनेगी, तो भाजपा नेताओं का क्या होगा, ये उन्हें सोचना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि मेरा इस चिटफंड घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। ED की टीम जांच कर रही है, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि यह घर उनके छोटे भाई का है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं। ईडी की कार्रवाई से परिवार परेशान है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवास के बाहर जुटकर केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी की। ईडी की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि राजस्थान में इस घोटाले से किस-किस को लाभ मिला है।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई 6 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। ईडी की टीम ने पूरे घर में छापेमारी की है। प्रताप सिंह खाचरियावास से कई घंटों पूछताछ की गई है। परिजनों से भी ईडी टीम ने पूछताछ कर रही है। प्रताप सिंह के भांजे दुष्यंत ने कहा कि ‘ईडी के पास जो दस्तावेज थे, उसमें सिर्फ “सर्च” लिखा हुआ था।’ प्रताप सिंह के भाई करण सिंह ने कहा कि ‘यह बहुत पुराना मामला है। वे जिस पर्ल कंपनी से जुड़े थे, अब उससे उनका कोई रिश्ता नहीं है।’