Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री राजे का एक वीडियो सुर्खियों में, लोग कर रहे तारीफ

राजस्थान: गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री राजे का एक वीडियो सुर्खियों में, लोग कर रहे तारीफ

जयपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उदयपुर में जनसभा से जुड़ी एक वीडियो काफी सुर्खियों में है. इसमें अमित शाह नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को इशारा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाषण के लिए कहते हुए नजर आते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री शाह सुर्खियों में आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह […]

Advertisement
Vasundhara Raje & Amit Shah
  • June 30, 2023 11:44 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उदयपुर में जनसभा से जुड़ी एक वीडियो काफी सुर्खियों में है. इसमें अमित शाह नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को इशारा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाषण के लिए कहते हुए नजर आते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री शाह सुर्खियों में

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह उयदयपुर के दौरे पर हैं. यहां उनकी जनसभा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह राजेंद्र राठोड़ के माध्यम से पूर्व सीएम को भाषण देने को कहते नजर आते हैं. जिसके बाद वसुंधरा राजे ने भाषण दिया और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार खुद का उत्थान करने में लगी है.

अमित शाह ने सीएम गहलोत पर किया वार

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर-1 पर है. आज आपको हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपये और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा, गहलोत जी ने जितने वादे किए थे, वो सब तोड़ दिए हैं.

वोट बैंक की राजनीति करते हैं गहलोत- अमित शाह

अमित शाह ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी। एनआईए ने कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ा है। उन्होंने कहा, गहलोत सरकार प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करती है।

चुनाव जीतने का किया दावा

गृह मंत्री शाह ने कहा- मेवाड़ की ये भूमि त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है. मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि 2023 में बीजेपी विजय के सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है. आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड विजय निश्चित है.


Advertisement