Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan: राजस्थान में BSP ने ठोका ताल, विधानसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा

Rajasthan: राजस्थान में BSP ने ठोका ताल, विधानसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष है ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियां हरकत में आ गई। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ( BSP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवार की घोषणा की है। बीएसपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों की […]

Advertisement
विधानसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा
  • July 28, 2023 5:29 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष है ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियां हरकत में आ गई। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ( BSP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवार की घोषणा की है। बीएसपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। धौलपुर, नदबई और नगर विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। नदबई विधानसभा क्षेत्र से खेमकरण तोली चुनाव लड़ेंगे और नगर विधानसभा क्षेत्र से खुर्शीद अहमद चुनाव लड़ेंगे। बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने लेटर जारी कर जानकारी दी। इसमें नदबई से बीएसपी से खेमकरण तौली का नाम घोषित किया गया है। 2018 विधानसभा चुनावों में खेमकरण तौली निर्दलीय मैदान में उतरे थे। उस समय तौली को 29 हजार 5 सौ 29 वोट मिले थे।

साल 2018 में जोगिंदर सिंह अवाना बीएसपी की टिकट से चुनाव लड़ा था, उन्होंने 50 हजार 9 सौ 76 वोटो से बीजेपी की कृष्णेन्द्र कौर दीपा को हराया था। कृष्णेन्द्र कौर दीपा को 46 हजार 8 सौ 82 वोट मिले थे। वहीं, निर्दलीय से चुनाव लड़े खेमकरण तौली को 29 हजार 5 सौ 29 वोट मिले। खेमकरण तौली जिला प्रमुख भी रह चुके हैं।

भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीट

भरतपुर की सात विधानसभा सीटों में से नदबई ऐसी सीट हैं, जहां बीजेपी से टिकट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए हैं। सभी उम्मीदवारों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन के जरिए वह अपने प्रचार में भी लगे हुए हैं। नदबई विधानसभा जाट वोट बैंक मानी जाती है। नदबई की कुल जनसंख्या 2 लाख 50 हजार है। इसमें करीब एक लाख जाट वोटर हैं और करीब 40 हजार SC वोटर माने जाते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि साल 2018 में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बीएसपी की टिकट से जीत हांसिल की थी, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए। अब देखने वाली बात होगी सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा कर बीएसपी नदबई सीट को निकाल पाएगी।


Advertisement