Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: राजधानी जयपुर में 20 अप्रैल को बसपा निकालेगी रैली, सड़कों पर उतरकर पार्टी को करेगी संबोधित

राजस्थान: राजधानी जयपुर में 20 अप्रैल को बसपा निकालेगी रैली, सड़कों पर उतरकर पार्टी को करेगी संबोधित

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बसपा पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता 20 अप्रैल को जयपुर में जुटेगी। 20 अप्रैल को जयपुर में जुटेगी बसपा आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर […]

Advertisement
Bahujan Samaj Party will do raili in Rajasthan
  • April 15, 2023 8:48 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बसपा पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता 20 अप्रैल को जयपुर में जुटेगी।

20 अप्रैल को जयपुर में जुटेगी बसपा

आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुईं है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने दलित के मुद्दे को अपना हथियार बनाकर गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 20 अप्रैल को बड़ी तादाद में राजधानी में जुटेंगे और अपनी बसपा पार्टी को संबोधित करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दें कि प्रदेश बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि राजस्थान में लगभग 4 वर्ष के कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलित अत्याचार मामलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित युवाओं की हत्याएं और दलित महिलाओं की इज्जत लूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे मामले में सरकार इसका नियंत्रण नहीं कर पा रही है . इन्हीं मुद्दों को उठाने, विरोध करने और सरकार तक पहुंचाने के लिए 20 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर राज्य भर से पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। जिसके बाद यहां से राजभवन तक पैदल मार्च करके राजभवन कूच जाएगा और फिर राज्यपाल कलराज को ज्ञापन सौंपा जाएगा

कई नेता होंगे शामिल

राज्य बसपा के जयपुर में पैदल मार्च और ‘शक्ति प्रदर्शन’ में कई सीनियर और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में बसपा पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और राज्य प्रभारी व सांसद रामजी गौतम के कार्यक्रम में मौजूद रहने की आशंका है। फिलहाल पार्टी इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है।


Advertisement