Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का दो दिवसीय बैठक, इन राज्यों के लिए बनाई जा रही रणनीति

राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का दो दिवसीय बैठक, इन राज्यों के लिए बनाई जा रही रणनीति

जयपुर। कांग्रेस कर्नाटक में अपनी चुनावी जीत का जश्न मना रही है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा को 66 सीटों ही मिल पाई थी और जेडीएस को 19 वहीं अन्य को 4 सीटें मिली थी. […]

Advertisement
Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi
  • May 26, 2023 4:46 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। कांग्रेस कर्नाटक में अपनी चुनावी जीत का जश्न मना रही है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा को 66 सीटों ही मिल पाई थी और जेडीएस को 19 वहीं अन्य को 4 सीटें मिली थी. कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छस्तीसगढ़ के लिए चुनावी रणनीति बनाने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस दो दिवसीय बैठक करेगी।

कांग्रेस करेगी दो दिवसीय बैठक

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है अब इसके बाद पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है. बता दें कि राजस्थान समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस आगामी चुनाव में जीत हासिल कर तीनों राज्यों में अपना दबदबा दिखाना चाहती है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. कांग्रेस पार्टी इन्हे मुद्दों को लेकर दो दिवसीय बैठक करेगी जिसका नेतृत्व पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। वहीं चुनाव रणनीतिकार एवं पूर्व सहयोगी सुनील कानूगोलू विधानसभा चुनाव के अगले दौर के लिए पार्टी की तैयारियों की रणनीति बनाने के लिए राज्य इकाइयों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे।

ये लोग हो सकते हैं शामिल

मल्लिकार्जुन खड़गे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में इन राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मीटिंग करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश इकाई के प्रमुखों या प्रभारियों और संबंधित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के बैठकों में भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता और इसके प्रभाव पर भी चर्चा हो सकती है।


Advertisement