Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह ने पायलट को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान

राजस्थान: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह ने पायलट को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान

जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव की तैयारियां जारी है. इसी बीच हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम टीएस सिंहदे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. संबंधित खबरें नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई पर […]

Advertisement
Pilot Vs Gehlot Controversy
  • July 3, 2023 9:23 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव की तैयारियां जारी है. इसी बीच हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम टीएस सिंहदे

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

टीएस सिंहदेव ने दिया बयान

आपको बता दें कि हाल ही में टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया हैं. पद को संभालते ही टीएस सिंहदेव अपने एक बयान को लेकर चार्चा का विषय बन चुके हैं. उन्होंने विधायक सचिन पायलट के बारे में कहा कि उन्होंने कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि पायलट धैर्य रखें. वह तुलनात्मक रूप से काफी यंग है. बहुत पोटेंशियल है. क्षमतावान हैं. मास लीडर हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसे व्यक्ति को उनकी क्षमताओं के अनुरूप राजस्थान को लीड करने का चांस जरूर मिलेगा. टीएस सिंहदेव ने पायलट के मुख्यमंत्री बनने को लेकर कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि पायलट को राजस्थान को लीड करने का चांस मिलेगा, जबकि ये हाईकमान का फैसला है. मैंने पायलट की कैपेसिटी देखी है. वह यहां छत्तीसगढ़ में भी आए हैं. उन की भाषण शैली को मैंने देखा था, वो उस समय यूथ कांग्रेस के लीडर थे.

दोनों को सीएम का नहीं मिला पद

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5 साल वाले समीकरण की बात की गई थी, मगर फिर भी दोनों राज्यों में इस समीकरण को नहीं अपनाया गया. सचिन पायलट और टीएस सिंहदेव दोनों को ही 2.5 साल होने पर मुख्यमंत्री का पद नहीं मिला। अब जाकर चुनाव के कुछ महीने पूर्व टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम का पद दिया गया लेकिन पायलट का अभी कुछ पता नहीं चल सका है. तो ऐसे में देखना होगा कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कौन क्या पद दिया जाता है और वे कौन से पद के लिए सहमत होंगे।


Advertisement