जयपुर: देश की सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है। ऐसे में वह मैटरनिटी लीव पर चली गई है। उनके लीव पर जाने के बाद जैसलमेर का डीएम पद खाली हो गया था। ऐसे में उनके अनुपस्थिति में गुरुवार देर रात को राजस्थान सरकार 39 आईएएस के तबादले किए। जिसमें […]
जयपुर: देश की सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है। ऐसे में वह मैटरनिटी लीव पर चली गई है। उनके लीव पर जाने के बाद जैसलमेर का डीएम पद खाली हो गया था। ऐसे में उनके अनुपस्थिति में गुरुवार देर रात को राजस्थान सरकार 39 आईएएस के तबादले किए। जिसमें जैसलमेर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया। आईएएस आशीष गुप्ता को जैसलमेर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आशीष गुप्ता जल्दी ही जैसलमेर डीएम के पद पर जॉइन करेंगे।
आशीष गुप्ता साल 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। यह आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, एवं प्रबंध निदेशक राजकोंप इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में तैनात हैं। गुरुवार रात को जारी तबादला सूची में IAS आशीष गुप्ता का तबादला जैसलेमर के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है।
आईएएस टीना डाबी ने पिछले दिनों सरकार से मैटरनिटी लीव मांगी थी। अशोक गहलोत सरकार ने मैटरनिटी लीव को मंजूरी कर दी हैं। IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। टीना डाबी की यह दूसरी शादी है।