Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: संघ और भाजपा पर डोटासरा का जुबानी हमला, बेशर्मी और निचले स्तर पर उतर आएं है ये लोग

राजस्थान: संघ और भाजपा पर डोटासरा का जुबानी हमला, बेशर्मी और निचले स्तर पर उतर आएं है ये लोग

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में “महंगाई राहत कैंप” कार्यक्रम के दौरान सोमवार 24 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राहुल गांधी का सरकारी आवास खाली करवाने पर आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ […]

Advertisement
  • April 24, 2023 5:04 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में “महंगाई राहत कैंप” कार्यक्रम के दौरान सोमवार 24 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राहुल गांधी का सरकारी आवास खाली करवाने पर आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मिलकर आम लोगो के लिए जान कल्याणकारी योजनाएं दी। उस राहुल गांधी से आरएसएस और बीजेपी वाले बेशर्मों ने मकान खाली करवा दिया। डोटासरा यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन लोगो की छोटी औकात है यह हमे पता ही नहीं था।

जनता जनार्दन भगवान है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि हम तो सुनते थे की आरएसएस के लोग आजादी के समय मुखबिरी करते थे। अब यह लोग इतने नीचे गिर गए हैं। साथ ही उन्होंने बोला कि जिसके पिता और जिसकी दादी ने देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए, उसका एक मकान भी दिल्ली में इनसे नहीं देखा गया। इससे नीचे आप और गिर भी नहीं सकते हो। यह जनता जनार्दन भगवान है जो आपको कुर्सी पर बैठाई है। लेकिन ध्यान रहे जब किसी में अहंकार आ जाता है तो उसी कुर्सी से नीचे उतारने का काम भी यही जनता करती है।


Advertisement