सवाईमाधोपुर: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है। इसी को देखते हुए अब यहां सियासत गरमाने लगी है। कर्नाटक के बाद राजस्थान में अभी बजरंग दल का मुद्दा जोरों से उठ रहा है। गहलोत सरकार में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल राजस्थान में भी बजरंग दल को बैन करने के संकेत […]
सवाईमाधोपुर: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है। इसी को देखते हुए अब यहां सियासत गरमाने लगी है। कर्नाटक के बाद राजस्थान में अभी बजरंग दल का मुद्दा जोरों से उठ रहा है। गहलोत सरकार में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल राजस्थान में भी बजरंग दल को बैन करने के संकेत दे चुके हैं। इसी को लेकर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सवाईमाधोपुर में आयोजित जनाक्रोश महासभा में आज हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं के पसीने का बदला खून से चुकाना पड़ेगा तो मैं चुकाऊंगा।
जोशी ने सोनिया गांधी को दी चुनौती
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक में उनके द्वारा दिए गए भाषण का हवाला दिया। उन्होंने कहा सोनिया गांधी कहती हैं कि बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगा देंगे, अगर सोनिया गांधी में दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं। उन्हें मालूम चलेगा कि हनुमानजी के भक्तों वाले बजरंग दल में कितनी ताकत है। यदि ऐसा किया तो ना सिर्फ राजस्थान, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
बम ब्लास्ट मामले पर कांग्रेस ने आंतकियों की पैरवी की
जनाक्रोश महासभा में सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान को साढ़े चार वर्ष में खोखला कर के रख दिया है। कांग्रेस पार्टी जयपुर बम ब्लास्ट जैसे वीभत्स और संगीन अपराध में शामिल अपराधियों को पनाह देती है,बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने आतंकवादियों की खुलकर पैरवी की है। उसी के चलते सभी आरोपी बरी हो गए। सोनिया गांधी आतंकवादियों के मरने पर आंसू बहाती हैं,लेकिन जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए हनुमान भक्तों के मरने पर भी सोनिया गांधी की आंखों में आंसू नहीं आए।