Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Election: आरएलपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हनुमान बेनीवाल को मिला मौका

Rajasthan Election: आरएलपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हनुमान बेनीवाल को मिला मौका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें आज ( शनिवार) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान […]

Advertisement
released the first list of candidates
  • October 28, 2023 7:38 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें आज ( शनिवार) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं पार्टी ने इस लिस्ट में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी का टिकट बरकरार रखा है। खींवसर विधानसभा सीट से पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव में उतरेंगे। पार्टी ने कांग्रेस से आए आरएलपी में नेता रेवत राम पवार को कोलायत विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं परबतसर विधानसभा सीट से लच्छाराम बडारडा को मौका दिया है।

परबतसर सीट पर लच्छाराम का मुकाबला

भाजपा के मानसिंह केसरिया के साथ परबतसर सीट पर लच्छाराम का मुकाबला होगा। वहीं अजय त्रिवेदी को जोधपुर शहर से चुनावी रणभेरी में उतारा गया है। आरएलपी उम्मीदवार बद्रीराम जाट का सामना कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी और भाजपा के लादूलाल पीतलिया से सहाड़ा विधानसभा सीट पर होगा।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों की सूची-

विधानसभा सीट- उम्मीदवार का नाम
खींवसर से हनुमान बेनीवाल
भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग
मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी
परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा
कोलायत से रेवत राम पंवार
जोधपुर शहर से अजय त्रिवेदी
सहाड़ा से बद्रीराम जाट
बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल
सरदारशहर से लालचंद मूंड
सांगानेर से महेश सैनी


Advertisement