जयपुर। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही शेष रह गए है। ऐसे में राजधानी जयपुर की सीटों की बात करें तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान का नजारा देखा जा रहा है। दोनों ही राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए पूरा प्रयाश कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक […]
जयपुर। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही शेष रह गए है। ऐसे में राजधानी जयपुर की सीटों की बात करें तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान का नजारा देखा जा रहा है। दोनों ही राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए पूरा प्रयाश कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खासकर बीजेपी में शहर की पांच सीटों पर कमान संभाल ली है और इन पर अधिक फोकस भी किया जा रहा है। बता दें कि इनमें से चार सीटों पर अभी भी कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है।
इस बार जयपुर की सीटों पर RSS की खूब चली है और पांच सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे हैं। पांच सीटों में सांगानेर, हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्शनगर शामिल हैं। ऐसे में पांचों सीटों पर पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया हैं। इनमें एक सीट पर तो वर्तमान विधायक को मौका मिला है और शेष चार सीटों पर गत उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। ऐसे में इन सीटों को जीतना अब संघ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
बता दें कि संघ ने इस बार चुनाव में जीत के लिए जो रणनीति बनाई है। उसमें बूथ लेवल तक सभी कार्यकर्ता को वोट जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है और ऐसा में प्रदेश के सभी घरों तक दस्तक दी जानी शुरू हो गई है। इन सभी सीटाें पर संघ अपने प्रभाव वाले इलाकों में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। वहीं रात के समय संघ के नेता चुनावी समीक्षा करते नजर आ रहे हैं और ऐसे में उन्हें जहां कमी दिख रही है वहां उसे दूर करने के लिए अगले दिन अपने कार्ययोजना पर काम शुरू करने के आदेश भी दे रहे हैं।
शहर की तीन सीटों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर का अधिकतर इलाका परकाेटे में है और शेष दो सीटें सांगानेर और सिविल लाइंस बाहरी इलाके में आती हैं। इसमें सांगानेर सीट को छोड़ सभी चारों सीटों पर कांग्रेस का जबरदस्त कब्जा है और अब परकोटे के हिसाब से बीजेपी अलग रणनीति पर काम कर शुरू कर दी है, ताकि कांग्रेस काे इस बार के चुनाव में झटका दे सके।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।