Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Election: सचिन पायलट को मिला BSP प्रत्याशी का समर्थन, अब टोंक में राह होगी आसान?

Rajasthan Election: सचिन पायलट को मिला BSP प्रत्याशी का समर्थन, अब टोंक में राह होगी आसान?

जयपुर। शनिवार को राजस्थान की हॉट सीट टोंक में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टोंक विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी जीत में बाधा बन रहे BSP के उम्मीदवार अशोक बैरवा को आखिर में मना ही लिया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अशोक बैरवा का समर्थन मिलने पर कहा कि, […]

Advertisement
Sachin Pilot got support from BSP candidate
  • November 12, 2023 7:51 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। शनिवार को राजस्थान की हॉट सीट टोंक में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टोंक विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी जीत में बाधा बन रहे BSP के उम्मीदवार अशोक बैरवा को आखिर में मना ही लिया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अशोक बैरवा का समर्थन मिलने पर कहा कि, ‘भले ही अशोक बैरवा अपना नामांकन वापस नहीं ले पाएं, लेकिन वह हमेशा से हमारे और हमारी विचारधारा के साथ हैं. चुनाव के लिए इससे हमें और ताकत मिलेगी. उनका मैं बहुत स्वागत करता हूं. हमारे लिए उन्होंने अपना समर्थन दिया है.’

मीडिया के समक्ष समर्थन देने की कर दी घोषणा

दरअसल, सचिन पायलट की मौजूदगी में अशोक बैरवा ने मीडिया के समक्ष समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि, अपना नामांकन मैं वापस लेना चाहता था, लेकिन अपना नामांकन समय अभाव के कारण नहीं ले पाया. पूरे समर्थन के साथ अब मैं पायलट साहब के साथ हूं. जनसंपर्क में भी मैं उनके साथ रहूंगा. विधानसभा के अंतिम छोर पर भी मेरा सहयोग पायलट को मिलेगा. टोंक विधानसभा में ऐस में अब सचिन पायलट के सामने 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. इधर, इस बड़े उलटफेर के बाद टोंक विधानसभा में सियासी हलचल मची हुई है.

पायलट जुटे थे डैमेज कंट्रोल करने में

पिछले तीन दिनों से सचिन पायलट टोंक विधानसभा में दौरे कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क भी किया है. पायलट इस बीच अपने खिलाफ लड़ रहे बागी उम्मीदवारों को डैमेज कंट्रोल करने में भी लगे हुए हैं. कांग्रेस के बागी नईमुद्दीन अपोलो, मोहसिन रशीद खान को इसको लेकर अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया. आपको बता दें कि, कांग्रेस से अशोक बैरवा भी बागी चल रहे हैं और भीम सेना बाद में ज्वाइन कर जिलाध्यक्ष बन गए, लेकिन इस साल के चुनाव में बसपा के टिकट से वह चुनाव लड़ रहे थे.


Advertisement