Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Election: नेताओं के जाने से गंभीर स्थिति, कांग्रेस कुछ सीटों पर बदल सकती है प्रत्याशी

Rajasthan Election: नेताओं के जाने से गंभीर स्थिति, कांग्रेस कुछ सीटों पर बदल सकती है प्रत्याशी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की कद्दावर नेत्री ज्योति खंडेलवाल ने हाथ का साथ छोड़कर कमल को थाम लिया है। इससे पहले भी कांग्रेस के कुछ नेता ने पार्टी […]

Advertisement
change candidates on some seats
  • October 29, 2023 4:07 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की कद्दावर नेत्री ज्योति खंडेलवाल ने हाथ का साथ छोड़कर कमल को थाम लिया है। इससे पहले भी कांग्रेस के कुछ नेता ने पार्टी से गुटबाजी कर बीजेपी से हाथ मिला लिया है। चुनावी माहौल के बीच इस तरह की स्थिति कांग्रेस के लिए गंभीर साबित हो रही है। बता दें कि इसको लेकर दिल्ली में आज ( रविवार) कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। बैठक में इस संबंध को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। पिछले कुछ दिनों पहले कांग्रेस के कुछ नेता जैसे जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, सीएस बैद, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और अन्य पार्टी से हाथ मिला लिया है। ऐसे में यह स्थिति कांग्रेस के लिए गंभीरतापूर्वक माना जा रहा है।

बैठक में शामिल होंगे ये नेता

आपको बता दें कि दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, समेत कई दिग्गज नेता पहुंच गए हैं। वहीं राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 200 सीटों में से 95 सीटों पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। पार्टी के इस फैसले से प्रदेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी जारी है। यही नहीं पार्टी के कई नेताओं ने चुनावी माहौल के बीच में ही पार्टी छोड़ दी है। बता दें कि पार्टी ने कांग्रेस के शिक्षा मंत्री बेरी कल को बीकानेर पश्चिम सीट से मैदान में उतारा है, लेकिन राजकुमार किराडू इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी ऐन मौके पर बीकानेर के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत का पार्टी ने टिकट काटकर कल्ला को टिकट दे दी थी।

इन जगहों पर सबसे ज्यादा विरोध

इस साल के चुनाव में जयपुर की सीटों में मालवीय नगर और बगरू में सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसको लेकर राजीव अरोड़ा और महेश शर्मा नाराज चल रहे हैं। पार्टी ने गंगा देवी को बगरू सीट से तीसरी बार मौका दिया है। गंगा देवी पिछले दो बार से विधायकी पद संभाल रही हैं।

मध्यप्रदेश में भी बदले थे प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ नेता ने टिकट वितरण की प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदलने जाने की बात की है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भी इस साल के चुनाव के लिए चार सीटों पर उम्मीदवार बदले जा चुके हैं।


Advertisement