Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मंत्री शेखावत द्वारा सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज हुआ है. जलशक्ति मंत्री के खिलाफ केस दर्ज दरअसल 27 अप्रैल के दिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में भाजपा जन आक्रोश रैली […]

Advertisement
Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh
  • April 30, 2023 2:08 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मंत्री शेखावत द्वारा सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज हुआ है.

जलशक्ति मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल 27 अप्रैल के दिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में भाजपा जन आक्रोश रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें रावण से संबोधित किया। जिसके उपरांत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चितौड़गढ़ में गजेंद्र के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई. पूर्व विधायक ने शनिवार को गजेंद्र की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चितौड़गण के पुलिस थाने में शिकायत की थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.

सीएम को रावण से किया संबोधित

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 27 अप्रैल यानी गुरूवार के दिन उदयपुर के चित्तौड़गढ़ में भाजपा जान आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। मंत्री शेखावत ने गहलोत की तुलना रावण से कर दी. मंच पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में रामराज्य की स्थापना करनी है तो राजनीती के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी। जनाक्रोश रैली के बाद सुभाष चौक पर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और राज्य सरकार की असफलताओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर करौली में हुए दंगों को लेकर दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी तथा चालान पेश किए जाने के बजाय तुष्टीकरण की नीति अपनाई गई। उसी का नतीजा है कि अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए। उसी का परिणाम था कि उसके बाद भीलवाड़ा, जोधपुर तथा उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा सामने आई।

डिलीट होगी गहलोत सरकार

वहीं भाजपा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बार -बार यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार रिपीट होगी। जबकि सच्चाई यह है कि यह सरकार डिलीट होने जा रही है. महंगाई राहत कैंप को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार पांच साल के लिए नहीं बल्कि पचास साल के लिए राहत लेने जा रही है.


Advertisement