Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी सौगात, कोटा के ये गांव कई सुविधाओं से होंगे लैस

राजस्थान: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी सौगात, कोटा के ये गांव कई सुविधाओं से होंगे लैस

कोटा: लोक सभा अध्यक्ष एवं कोटा के सांसद ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। कोटा के 32 गांवों के स्कूलों में कक्षा, खेल का मैदान और सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व […]

Advertisement
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
  • April 25, 2023 2:21 pm IST, Updated 2 years ago

कोटा: लोक सभा अध्यक्ष एवं कोटा के सांसद ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। कोटा के 32 गांवों के स्कूलों में कक्षा, खेल का मैदान और सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत इसके लिए वित्तीय सहायता दी है। दरअसल, ऐसा कॉपोर्रेशन और जिला प्रशासन के बीच साइन किए गए एक एमओयू के कारण हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से यह एमओयू (MOU) साइन हुआ है।

MOU पर हुआ हस्ताक्षर

पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर की राशि उपलब्ध कराने मंजूरी दी है। इसको लेकर जिला कलक्टर ओपी बुनकर और पावरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक जयपुर रमेश कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत लाडपुरा पंचायत समिति के कोलाना गांव में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। मांदलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा और चारदीवारी का निर्माण होगा। रंगपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा बनाए जाएंगे इसके अलावा केवल नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण होगा। किशनपुरा तकिया गांव के सामुदायिक भवन में हॉल का निर्माण और अन्य विकास कार्य का निर्माण किया जाएगा।


Advertisement