जयपुर : लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुखिया अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को लेकर शर्मा सरकार पर हमला बोला है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है। 4500 […]
जयपुर : लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुखिया अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को लेकर शर्मा सरकार पर हमला बोला है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है।
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी सरकार में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 4500 रूपये प्रतिमाह भत्ता देना शुरू किया था लेकिन मौजूदा शर्मा की सरकार में बेरोजगारों को यह भत्ता नहीं मिल रहा है।
इसके साथ गहलोत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की मौजूदा स्थिति पर गहरा चिंता व्यक्त की है। चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 4500 रुपये प्रति माह का भत्ता देना शुरू किया गया था, जो उनके लिए एक अहम सहारा साबित हुआ।
गहलोत ने आगे बताया कि उन्हें कई युवाओं से इस मामले में जानकारी मिली है कि पिछले कई माह से उन्हें यह बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से उनकी पढाई में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने इस स्थिति पर प्रदेश की शर्मा सरकार पर जमकर हमला बोला है।
पूर्व सीएम गहलोत ने मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि वे इस योजना को जितनी जल्द हो पुनः शुरू करें। ताकि राज्य के युवाओं को अधिक राहत मिलें और वे अपनी पढ़ाई और अन्य जरूरतों को पूरा कर सकें। गहलोत का यह बयान राज्य की राजनीति में एक नई मुद्दे को उठा दिया है, खासकर तब जब प्रदेश में बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पहले से ही तूल पकड़ा है।