Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2 जुलाई को ओवैसी की जनसभा रैली, नहीं मिली इजाजत

2 जुलाई को ओवैसी की जनसभा रैली, नहीं मिली इजाजत

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस द्वारा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 2 जुलाई को राजस्थान में रैली संबोधित करने वाले थे मगर अब उन्हें रैली करने की इजाजत नहीं मिली है. ओवैसी की […]

Advertisement
Asaduddin Owaisi
  • June 30, 2023 10:22 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस द्वारा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 2 जुलाई को राजस्थान में रैली संबोधित करने वाले थे मगर अब उन्हें रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.

ओवैसी की रैली को नहीं मिली इजाजत

आपको बता कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी राजस्थान में अपना भाग्य आजमाना चाह रहे हैं. ऐसे में ओवैसी 2 जुलाई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रैली करने वाले थे जिसके लिए उन्हें इजाजत नहीं मिल रही है.

पुलिस कमिश्रनरेट ने लिखा पत्र

हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने जयपुर के एमडी रोड पर जनसभा की परमिशन जयपुर कमिश्नरेट से मांगी थी मगर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक लिखित पत्र में ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारी को कहा कि MD रोड पर यातायात का अत्याधिक भार रहता है। ये इलाका भीड़ भाड़ वाला भी है जिसकी वजह से हम ओवैसी की सभा को इजाजत नहीं दे सकते हैं. इसके बाद 2 जुलाई की सभा की पूरी तैयारी के साथ बैठे ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर जयपुर पुलिस ने पानी फेर दिया।

AIMIM की एंट्री से कांग्रेस को घाटा

बता दें, राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए AIMIM की नजरें मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में 25 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. AIMIM के चुनाव में उतरने से कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस के पास मुस्लिम वोट है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी की एंट्री होने से मुस्लिम वोट कांग्रेस के हाथ से जा सकता है. वहीं ओवैसी जब भी राजस्थान दौरे पर आए हैं, उन्होंने गहलोत सरकार को जमकर घेरा है. फिलहाल ओवैसी की पार्टी को 2 जुलाई को रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.


Advertisement