जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते है। फिलाहल पायलट […]
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते है। फिलाहल पायलट अभी अपने मध्यप्रदेश दौरे पर हैं।
आपको बता दें की 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है और पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर सचिन पायलट यह बड़ा ऐलान कर सकते है। कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि पायलट अब कांग्रेस से अलग हटकर अपनी राजनीति की शुरुआत करेंगे। इसके लिए उन्होंने राजस्थान की जनता के समर्थन के लिए जन संघर्ष यात्रा रैली भी निकली थी। जिसमे उन्हें जनता का अपर समर्थन भी मिला।
मीडिया खबरों के मुताबिक सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते है। पायलट की नई पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस पार्टी हो सकता है। बीते दिन 29 मई को राजस्थान कांग्रेस की दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक हुई थी जिसमे अशोक गहलोत और सचिन पायलट शामिल हुए थे। इस बैठक में मल्लिकर्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद थे।