जयपुर: साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसको लेकर अब हरकत में आ गई है। बीजेपी ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान प्रभारी बनाया गया है, जबकि नितिन […]
जयपुर: साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसको लेकर अब हरकत में आ गई है। बीजेपी ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान प्रभारी बनाया गया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया को सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। साथ ही तेलंगाना में प्रकाश जावेड़कर को प्रभारी और सुनील बंसल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
बीजेपी ने राजस्थान की सत्ता में वापसी करने के लिए प्रह्लाद जोशी को नई जिम्मेदारी दी है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जोशी का साथ देने के लिए दो सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।