Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किया पूजा-अर्चना

Rajasthan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किया पूजा-अर्चना

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर राज्य की पार्टियां हरकत में आ गई है और नेताओं का लगातार राजस्थान दौरा भी जारी है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने यहां पर चुनावी शंखनाद कर दिया है। तो वहीं आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश […]

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा
  • July 29, 2023 7:58 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर राज्य की पार्टियां हरकत में आ गई है और नेताओं का लगातार राजस्थान दौरा भी जारी है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने यहां पर चुनावी शंखनाद कर दिया है। तो वहीं आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा का राजस्थान दौरा है। जेपी नड्डा ने सबसे पहले राजस्थान में स्थित प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नड्डा ने देश और प्रदेश के खुशहाली की कामना की।

इन नेताओं की रही मौजूदगी

जेपी नड्डा के साथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ समेत कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी रही।

चुनाव को लेकर होगी चर्चा

जेपी नड्डा के इस दौरे को आगामी चुनाव को देखते हुए अहम माना रहा है। जेपी नड्डा यहां पर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी का फीडबैक लेंगे। साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।


Advertisement