Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Politics: ‘चलो जयपुर’ नारे के साथ 1 अगस्त को सीएम कार्यालय का घेराव करेगी बीजेपी

Rajasthan Politics: ‘चलो जयपुर’ नारे के साथ 1 अगस्त को सीएम कार्यालय का घेराव करेगी बीजेपी

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राज्य की राजनीति गरमाती जा रही है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा अब पूरी तरह चुनावी माहौल में आ गई। बीजेपी 1 अगस्त को राज्य में हो रही महिलाओं पर अत्याचार, हिंसा और भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान सचिवालय जहां पर […]

Advertisement
चलो राजस्थान' नारे के साथ 1 अगस्त को सीएम कार्यालय का घेराव करेगी बीजेपी
  • July 31, 2023 10:45 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राज्य की राजनीति गरमाती जा रही है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा अब पूरी तरह चुनावी माहौल में आ गई। बीजेपी 1 अगस्त को राज्य में हो रही महिलाओं पर अत्याचार, हिंसा और भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान सचिवालय जहां पर मुख्यमंत्री का कार्यालय है उसका घेराव करेगी। वहीं बीजेपी ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ मिशन को लेकर ‘चलो राजस्थान’ का नारा दिया है।

अरुण सिंह ने की घोषणा

मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कल 1 अगस्त को राजस्थान के सचिवालय, जो सीएम का कार्यस्थल भी है, बीजेपी उसका का घेराव करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को 24 घंटे के भीतर राजस्थान में 21 घटनाएं (बलात्कार, अपहरण, हत्या सहित) हुईं हैं। राजस्थान में प्रतिदिन 17-18 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। NCRB के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक महिला उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं। राजस्थान में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में भी राजस्थान नंबर 1 है। लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या अन्य किसी कांग्रेसी नेता ने वहां जाकर पीड़ितों से मिलने का काम नहीं किया।


Advertisement