Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी करोड़ों की सौगात, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को किया समर्पित

Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी करोड़ों की सौगात, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को किया समर्पित

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बीकानेर में मृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया, साथ ही 25000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन राज्यों से जुड़ेगा एक्सप्रेस-वे भारत माला परियोजना से बना अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे देश के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और […]

Advertisement
पीएम मोदी ने राजस्थान को दी करोड़ों की सौगात
  • July 8, 2023 12:28 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बीकानेर में मृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया, साथ ही 25000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

इन राज्यों से जुड़ेगा एक्सप्रेस-वे

भारत माला परियोजना से बना अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे देश के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को जोड़ेगा। अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 917 किलोमीटर लंबा होगा। अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर से 7 बंदरगाह, 9 प्रमुख एयरपोर्ट और एक मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क जुड़ेंगे। ये एक्सप्रेसवे बीकानेर, अमृतसर, जोधपुर, बाड़मेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह एक्सप्रेसवे बठिंडा, बाड़मेर और जामनगर की 3 प्रमुख तेल रिफाइनरी को जोड़ने वाला देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला के प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ेगा।

इन लोगों की रही मौजूदगी

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहें।


Advertisement