जयपुर: राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुढ़ा के लाल डायरी के जिक्र पर बीजेपी गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है तो वहीं अब गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पर एक नया खुलासा करते हुए आरसीए में भ्रष्टाचार के […]
जयपुर: राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुढ़ा के लाल डायरी के जिक्र पर बीजेपी गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है तो वहीं अब गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पर एक नया खुलासा करते हुए आरसीए में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। गुढ़ा ने डायरी के कुछ पन्ने पढ़ते हुए आरसीए (RCA) में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
राजेन्द्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस लाल डायरी में भ्रष्टाचार लाल डायरी में अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सारे सबूत मौजूद हैं। वे मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले भी गुढ़ा लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप लगा चुके हैं। गुढ़ा के इस नए खुलासे से राज्य की राजनीति में उबाल आने की उम्मीद है।
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बीते 1 अगस्त को जयपुर में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन के जरिए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं लाल डायरी का जिक्र कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी गहलोत सरकार को घेरते हुए राज्य में हो रही हिंसा, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि घटनाओं का जिक्र कर राज्य सरकार पर हमलावर हुई।