Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: 11 अप्रैल को अनशन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुटाने की हो रही तैयारी, जयपुर शाहिद स्मारक में एकजुट होंगे पायलट के समर्थक

राजस्थान: 11 अप्रैल को अनशन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुटाने की हो रही तैयारी, जयपुर शाहिद स्मारक में एकजुट होंगे पायलट के समर्थक

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए विधायक सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को अनशन करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5000 समर्थकों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। अनशन को लेकर तैयारियां जारी आपको बता दें कि 11 अप्रैल को […]

Advertisement
Ex deputy CM: Sachin Pilot Preparing For Hunger Strike
  • April 10, 2023 8:57 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए विधायक सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को अनशन करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5000 समर्थकों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।

अनशन को लेकर तैयारियां जारी

आपको बता दें कि 11 अप्रैल को अनशन की घोषणा करने के बाद विधायक सचिन पायलट तैयारियों में जुट गए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शहीद स्मारक पर 1 दिन के लिए अनशन पर बैठेंग। जानकारी के मुताबिक विधायक सचिन पायलट सुबह 11 बजे से अनशन की शुरुआत की जाएगी। इस समय सचिन पायलट के समर्थक मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार अनशन के दौरान तकरीबन 5 हजार लोगों को उपस्थिति करने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान के कई जिलों से भीड़ को एकत्रित करने का टारगेट है. जानकारी के अनुसार अनशन के दौरान भारी मात्रा में समर्थकों को एकत्रित करके राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई करने को लेकर मांग की जाएगी।

क्या था पूरा मामला ?

अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक सचिन पायलट ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब हमने साथ मिलकर भ्रष्टाचार को लेकर कई बाते कही थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह अनशन उन बातों को रखने के लिए किया जा रहा जो अब तक अशोक गहलोत सरकार द्वारा नहीं हुई थी. जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट समर्थक विधायक को अनशन में शामिल नहीं करना चाहते हैं. ऐसा मानना है कि समर्थक विधायक के शामिल होने से पार्टी आलाकमान को गलत संदेश जाएगा।


Advertisement