जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाला है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जोरो-शोरो से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. इन सबके बीच 4 मई को प्रियंका गांधी रणथम्भौर पहुंची। प्रियंका गांधी ने किया बाघ दर्शन आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहा है. कांग्रेस चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी […]
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाला है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जोरो-शोरो से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. इन सबके बीच 4 मई को प्रियंका गांधी रणथम्भौर पहुंची।
आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहा है. कांग्रेस चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी हुई है. इन सब के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरूवार को राजस्थान आईं. जयपुर एयरपोर्ट पर जब वह पहुंची तब उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रियंका गांधी करीब 7 बजे एयरपोर्ट पहुंची। खासतौर वह यहां बाघ के दर्शन करने आईं हैं . जयपुर पहुंचकर प्रियंका सीधे बाघों का स्थान रणथम्भाैर के लिए रवाना हो गई। राजस्थान बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी रणथम्भाैर में आगामी दो दिन यानी 5 और 6 मई तक रुक सकती हैं. इसके पहले प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रणथम्भाैर गए थे. रणथम्भाैर जाकर सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन भी मनाया था.
बता दें कि प्रियंका गांधी उस वक्त राजस्थान का दौरा कर रही हैं जिस वक्त उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं. प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश की भी प्रभारी है. ऐसे में लीडर की भूमिका निभाते हुए वे हर तरफ ध्यान दे रही हैं. जैसे- जहां एक तरफ वो कर्नाटक में नजर आती हैं. तो दूसरी तरफ यूपी और अब राजस्थान में वो चुनाव के माहौल के बीच नजर आ रही हैं. ऐसे में कांग्रेस इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोकते नजर आ रहा है.