Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गुत्थी सुलझाने की होगी कोशिश, कांग्रेस करेगी बैठक

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गुत्थी सुलझाने की होगी कोशिश, कांग्रेस करेगी बैठक

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत और विधायक सचिन पायलट के बीच अनबन को लेकर आज कांग्रेस बैठक करेगी। मलिकार्जुन खड़गे दोनों से बातचीत करेंगे। आज कांग्रेस की बैठक आपको बता दें कि विधायक सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत की कोई कार्रवाई न करने को लेकर काफी नाराज […]

Advertisement
Congress president: Mallikarjun Kharge
  • April 13, 2023 3:12 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत और विधायक सचिन पायलट के बीच अनबन को लेकर आज कांग्रेस बैठक करेगी। मलिकार्जुन खड़गे दोनों से बातचीत करेंगे।

आज कांग्रेस की बैठक

आपको बता दें कि विधायक सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत की कोई कार्रवाई न करने को लेकर काफी नाराज थे. पायलट ने अपने आवास पर कांफ्रेंस के दौरान 11 अप्रैल को जयपुर शहीद स्मारक में अनशन करने की घोषण की थी. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गुत्थी सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार यानी आज बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट को इस बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जा सकता है. इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खड़गे से की बात

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, उससे मैं सहमत हूं लेकिन उनका तरीका गलत है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पायलट को यह मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान उठाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ बातचीत हुई है और हम कल भी बात करेंगे। लेकिन उन्होंने जो प्रेस कांफ्रेंस की मुझे नहीं लगता कि यह पार्टी के पक्ष में है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कार्रवाई पहले की जानी थी लेकिन नहीं हुई पर अब होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश प्रभारी से रिपोर्ट लेने के बाद राहुल गांधी से चर्चा की है. पूरे गांधी परिवार से बातचीत करने के बाद खड़गे अंतिम फैसला करेंगे।

प्रदेश प्रभारी ने दिया सोमवार को बयान

बता दें कि सोमवार को बयान देते हुए सुखजिंदर सिंह रंधवा ने कहा था कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर उनसे बात की है. उन्होंने कहा कि पायलट का अनशन पार्टी के विरुद्ध है. अगर उनको अपनी सरकार से कोई समस्या है तो उन्हें बात करनी चाहिए


Advertisement