जयपुर। राजधानी नगर निगम ग्रेटर में सोमवार को लंबे समय बाद बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में बवाल मच गया। शहर में सफाई के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए। वेल में आकर मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी पार्षद भी वेल में पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों […]
जयपुर। राजधानी नगर निगम ग्रेटर में सोमवार को लंबे समय बाद बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में बवाल मच गया। शहर में सफाई के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए। वेल में आकर मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी पार्षद भी वेल में पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई।
बैठक में दोपहर 1 बजे साधारण सभा की बैठक शुरू हुई थी, लेकिन नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर 1.36 बजे निगम पहुंची। मेयर से पहले सांसद मंजू शर्मा सदन में पहुंच गई थीं, जो काफी देर मेयर का इंतजार करती रहीं। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने विधायक और सांसद की बैठने की जगह और गंदगी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- यहां बहुत ज्यादा गंदगी है, धूल मिट्टी फैली है। इसे साफ कराना चाहिए। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर रुक्मणी रियार सांसद के पास पहुंचीं और उनको आश्वस्त किया कि इसे जल्द साफ करवाया जाएगा।
मेयर के आने के बाद बैठक शुरू हुई। जयपुर नगर निगम की बैठक में दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद 15 मिनट के लिए बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित होने के साथ कांग्रेस के एक पार्षद ने मिठाई के डिब्बे में कचरा भरकर मेयर की टेबल पर रख दिया। पार्षद ने कहा कि जनता ने आपके लिए मिठाई भिजवाई है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बैठक दोबारा शुरू होने पर कांग्रेसी पार्षदों ने बिगड़ी सफाई व्यवस्था और शहर में विकास कार्य ना होने को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने सौम्या गुर्जर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पोस्टर लहराकर विरोध किया। कांग्रेस के इस विरोध को देखते हुए भाजपा पार्षद भी वेल में आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।