Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • क्या कहता है आदर्श नगर का चुनावी इतिहास, इस बार किस पार्टी के जीतने का कयास

क्या कहता है आदर्श नगर का चुनावी इतिहास, इस बार किस पार्टी के जीतने का कयास

जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा सीट राजस्थान के जयपुर जिले की एक सीट है. ये जयपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो ढूंढाड़ इलाके में पड़ता है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 202713 है. यह सीट 2008 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद अस्तित्व में आई। यहां कब हुआ था पहला चुनाव ? आदर्श […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023
  • September 10, 2023 8:18 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा सीट राजस्थान के जयपुर जिले की एक सीट है. ये जयपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो ढूंढाड़ इलाके में पड़ता है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 202713 है. यह सीट 2008 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद अस्तित्व में आई।

यहां कब हुआ था पहला चुनाव ?

आदर्श नगर जयपुर के अंतर्गत आता है. यह सबसे पहले 2008 में चुनाव हुआ था. साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कराई थी. बीजेपी से अशोक परनामी उम्मीदवार थे, उन्हें कुल वोट 47.13% मिला था. वहीं दूसरे स्थान पर माहिर आज़ाद रहे थे जो इंडियन नेशनल कांग्रेस से उम्मीदवार थे. उन्हें कुल वोट 45.6%वोट मिला था. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी रही थी, बसपा से देविया कंत उम्मीदवार थे उन्हें कुल वोट 1.44% मिले थे.

साल 2013 का विधानसभा चुनाव

साल 2013 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कराई थी. बीजेपी से ही अशोक परनामी उम्मीदवार थे, उन्हें कुल वोट 47.22% मिला था. वहीं दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रहे थे. आईएनसी से माहिर आजाद रहे थे. उन्हें कुल वोट 44.66% मिला था. तीसरे स्थान पर नटिनॉल पीपल्स पार्टी रही थी. इस पार्टी से उम्मीदवार दुर्गा सिंह रहे थे. उन्हें कुल वोट 1.29%मिले थे.

साल 2018 का विधानसभा चुनाव

साल 2018 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने विजय का परचम लहराया था. आईएनसी से रफ़ीक खान उम्मीदवार रहे थे. उन्हें कुल वोट 50.78% मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी रही थी. उन्हें कुल वोट 43.58% मिले थे.

आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे ?

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं. जयपुर के आदर्श विधानसभा सीट की चुनावी इतिहास में दो आर बीजेपी जीती है और एक बार कांग्रेस। इस चुनावी इतिहास को देखर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी एक बार फिर जीत सकती है मगर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।


Advertisement