Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • मंगलवार के दिन इन कामों से करें परहेज, नहीं तो झेलना पड़ेगा हनुमान जी का प्रकोप

मंगलवार के दिन इन कामों से करें परहेज, नहीं तो झेलना पड़ेगा हनुमान जी का प्रकोप

जयपुर। हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मंगलवार के दिन बजरंगबली जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी प्रकार की […]

Advertisement
Avoid these things on Tuesday
  • February 18, 2025 9:21 am IST, Updated 4 weeks ago

जयपुर। हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मंगलवार के दिन बजरंगबली जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

इन कामों को करने से बचें

वहीं, अगर आप मंगलवार के दिन इन कामों को करते हैं तो इससे जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आ सकती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन बाल और दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए। मंगलवार के दिन नाखून काटना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी नाराज हो जाते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यही कारण है कि मंगलवार के दिन बाल काटने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने से बचना चाहिए।

व्रत में इन चीजों का परहेज करें

ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन मांस और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। ये सभी चीजें तामसिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हैं। ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन इन चीजों का सेवन करते हैं तो आप हनुमान जी को नाराज करते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत करने से सुख-शांति आती है। ध्यान रखें कि इस व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपका व्रत टूट जाता है और व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। माना जाता है कि मंगलवार के दिन किसी को उधार के रूप में पैसा नहीं देना चाहिए।

गुड़ खाकर घर से निकले

मान्यताओं के मुताबिक इस दिन दिया गया उधार वापस लेने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, मंगलवार के दिन यात्रा पर जाने से भी बचना चाहिए, लेकिन किसी कारणवश अगर आपको यात्रा पर जाना पड़ जाए तो घर से गुड़ खाकर घर से निकलना चाहिए।

Tags

Tuesday

Advertisement