Advertisement
  • होम
  • समाज
  • राजस्थान: B.ED और 8वीं पास दो बहनों ने एक ही लड़के से रचाई शादी, वजह जान आपके मन को सुकून मिलेगा

राजस्थान: B.ED और 8वीं पास दो बहनों ने एक ही लड़के से रचाई शादी, वजह जान आपके मन को सुकून मिलेगा

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में एक युवक की दो लड़कियों से शादी का अनोखा मामला सामने आया है। इस अनोखी शादी की वजह आपके मन को सुकून भी देगा।दरअसल हरिओम मीणा नामक पढ़े-लिखे युवक का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि वह सब जगह चर्चा का विषय बन गया […]

Advertisement
  • May 15, 2023 12:31 pm IST, Updated 2 years ago

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में एक युवक की दो लड़कियों से शादी का अनोखा मामला सामने आया है। इस अनोखी शादी की वजह आपके मन को सुकून भी देगा।
दरअसल हरिओम मीणा नामक पढ़े-लिखे युवक का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि वह सब जगह चर्चा का विषय बन गया है। खास बात यह है कि इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी। साथ ही हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस अनूठे विवाह में शामिल भी हुए।

जो मेरी छोटी बहन से शादी करेगा

दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का यह मामला है. यहां रहने वाले हरिओम ने बताया कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे। इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी। इसके बाद युवक का परिवार जब सीदड़ा गया तो युवती कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है। वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा।

परिवार की मिली सहमति

आपको बता दें कि हरिओम मीणा के विवाह का प्रस्ताव जब कांता के परिवार वालों को मिला तो उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी और कहा कि इसके साथ ही कांता ने एक शर्त भी रखी है। कांता की शर्त को सुनकर लड़के के परिवार वाले सोचने पर मजबूर हो गए हालांकि बाद में सोच विचार के बाद दूल्हे के पिता और दुल्हा इस बात को शर्त को मानने को तैयार हो गई। बता दें कि कांता ही हमेशा अपनी छोटी बहन का ख्याल रखती थी। ऐसे में शादी के बाद भी वह अपनी बहन को साथ रखना चाहती थी। इसलिए उसने यह शर्त रखी और फिर कांता की शर्त को जब लड़के वाले ने मान लिया तो दोनों की शादी करा दी।

धूमधाम से हुआ शादी

इस पूरे मामले में जान लें कि दुल्हे के साथ जिस छोटी लड़की की शादी हुई है वह मानसिक रूप से कमजोर है। ऐसे में अपनी छोटी बहन की जिंदगी संवारने के लिए बड़ी बहन ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। लड़की कांता मीणा ने अपनी छोटी बहन की कमजोर मानसिक दशा को देखते हुए 5 मई को एक ही मंडप में एक ही दूल्हे हरिओम मीणा के साथ पुरे विविधान से विवाह संम्पन हुआ।

ATCard #Rajasthan #Wedding #BizarreNews #TrendingNews


Advertisement