Advertisement
  • होम
  • समाज
  • Rajasthan: राजस्थान में बढ़ रहा ‘आई फ्लू’ का खतरा, सात सौ के पार पहुंची ओपीडी

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ रहा ‘आई फ्लू’ का खतरा, सात सौ के पार पहुंची ओपीडी

जयुपर: इस समय ‘आई फ्लू’ का खतरा पूरे देश में बना हुआ है और यह धीरे धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी फैल रहा है। अब इसका कहर राजस्थान में भी दिखने लगा है। राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में इन दिनों आंखों की वायरल बीमारी ‘आई फ्लू’ कहर बरपा रही है ‘आई फ्लू’ […]

Advertisement
राजस्थान में बढ़ रहा 'आई फ्लू' का खतरा
  • July 28, 2023 11:04 am IST, Updated 2 years ago

जयुपर: इस समय ‘आई फ्लू’ का खतरा पूरे देश में बना हुआ है और यह धीरे धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी फैल रहा है। अब इसका कहर राजस्थान में भी दिखने लगा है। राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में इन दिनों आंखों की वायरल बीमारी ‘आई फ्लू’ कहर बरपा रही है ‘आई फ्लू’ के चलते बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज राजकीय अस्पताल में मरीजों की ओपीडी 700 के पार पहुंच गई है। अस्पताल के नेत्र विभाग के बाहर ‘आई फ्लू’ से ग्रसित मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

दो हजार लोग ‘आई फ्लू’ की चपेट में

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बारिश के मौसम के चलते यह वायरल बीमारी फैल रही है। राजकीय अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 700 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। तो वहीं शहर में अब तक करीब दो हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को भीड़भाड़ के इलाके से दूर रहने को कहा है और आंखों पर चश्मा लगाने की सलाह दी है।

‘आई फ्लू’ के लक्षण

बाड़मेर के राजकीय मेडिकल अस्पताल में कार्यरत नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शक्ति राजपुरोहित कहना है कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षण आंखें लाल होना, आंखों में खुजली आना, सूजन आना जैसे सामान्य लक्षण सामने आ रहे हैं। वहीं, बच्चों में इस बीमारी के चलते बुखार की शिकायत हो सकती है। इससे बचाव के लिए आसपास साफ-सफाई आंखों को साफ पानी से धोने साफ कपड़ा एवं आंखों पर चश्मा लगाने और आंखों को न मसलने की सलाह दी जा रही है।

इसका असर 4 से 6 दिन रहता है

वहीं डॉक्टर शक्ति राजपुरोहित का कहना है कि इस फ्लू का असर 4 से 6 दिन तक रहता है। इस अवधि के दौरान मरीज को छोटे बच्चों व बुजुर्गों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।


Advertisement