जयपुर। आरसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। आरसीबी की टीम की कमान इस बार रजत पाटीदार संभालेंगे। रजत को केवल 20 लाख रुपये में आरसीबी की टीम ने शामिल किया था। वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत को आरसीबी की टीम ने […]
जयपुर। आरसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। आरसीबी की टीम की कमान इस बार रजत पाटीदार संभालेंगे। रजत को केवल 20 लाख रुपये में आरसीबी की टीम ने शामिल किया था। वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत को आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
आरसीबी की टीम में कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तान बनने का रेस में थे, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी ने ये जिम्मेदारी नहीं सौंपी। ऐसे में एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते है जो इस रेस में शामिल थे। विराट को आरसीबी की मैनेजमेंट एक बार फिर से कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में रजत को कैप्टन बना दिया गया। विराट आरसीबी के साथ पहले सीजन 2008 से ही जुड़े हुए हैं और उन्होंने साल 2013 से 2021 तक टीम की कमान संभाली थी। इस दौरान टीम ने 2016 का फाइनल भी खेला था, लेकिन वहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें हराकर दिया था।
वहीं इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का भी नाम शामिल था। भुवी को हाल ही में आरसीबी की टीम ने ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये खिलाड़ी आईपीएल में दो बार पर्पल कैप भी हासिल कर चुक हैं। वहीं भुनेश्वर सनराइजर्स की 2016 विजेता टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें भी कप्तानी नहीं मिल पाई। आरसीबी की टीम में कप्तानी के एक और बड़े दावेदार क्रुणाल पंड्या थे। क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की टीम के साथ आईपीएल के कई खिताब जीते हैं और वो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम के कप्तान भी थे।
आरसीबी ने क्रुणाल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 5.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी की टीम के एक और कप्तानी ऑप्शन जितेश शर्मा थे। आरसीबी की टीम ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। जितेश पंजाब किंग्स के लिए कई साल से खेल रहे थे और वहां वो एक समय पर कप्तान बनने की रेस में भी थे। जितेश एक विकेटकीपर हैं और क्रिकेट के खेल में विकेटकीपर कप्तान हमेशा ज्यादा कामयाब साबित होते हैं।