जयपुर: गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जहां भारत ने मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और गिल की 101 रन पारी की वजह से भारत ने कमाल कर दिखाया। जिसमे देखा गया कि भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को […]
जयपुर: गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जहां भारत ने मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और गिल की 101 रन पारी की वजह से भारत ने कमाल कर दिखाया। जिसमे देखा गया कि भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर ही हासिल कर लिया। वहीं शुभम गिल ने मैच ख़त्म होने के बाद जीत को लेकर बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है।
भारतीय क्रिकेटर गिल ने भारत की जीत पर बताया कि हमें बाहर से ये आर्डर आया था की मुझे अंत तक बल्लेबाजी करनी है। मैच ऑफ द मैच कहे जाने वाले ( शुभम गिल ) ने बताया की वाकई में यह मैच मेरे लिए सबसे अच्छे शतकों में से एक था, जिसमें मुझे ख़ुशी हुई। ICC टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक था। हालांकि पिच आसान नहीं था। शुरुआत में तो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी. हमें बाहर से ऑर्डर दिए गए थे। इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल किया ।
नजमुल हसन शंटो ने बताया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी ताौहिद हृदय और जाकिर अली ने अच्छी साझेदारी की। गेंदबाजी में हम कैच और रन आउट के मौकों को पार नहीं कर पाए। अगर ये मौके हम गंवा देते तो शायद आज हम अलग स्थिति में होते। मैच जितने के बाद उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आपको हर मैच की शुरुआत करने से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना चाहिए। मैच के समय हर स्तिथि के लिए तैयार होना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे ऐसा लगा की हमने बुरी परिस्तिथियों में खुद को अच्छे से संभाल लिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की मैच के बीच आये उतार चढ़ाव में दवाब तो आया था। लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है ।