जयपुर। आईपीएल 2025 में पंजाब और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को हार मिली। पंजाब की टीम ने लखनऊ को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। ये मुकाबला आईपीएल के इस सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच हुआ। पंत ने 3 मैच में 17 रन बनाए एक तरफ पंजाब के […]
जयपुर। आईपीएल 2025 में पंजाब और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को हार मिली। पंजाब की टीम ने लखनऊ को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। ये मुकाबला आईपीएल के इस सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच हुआ।
एक तरफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जिन्हें इस बार 26.75 करोड़ में खरीदा गया। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत थे, जिन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था। पंत और अय्यर के बीच हुए प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों के खेल में जमीन-आसमान का अंतर है। एक तरफ पंत हैं जिन्होंने अब तक खेले गए 3 मैच में केवल 17 रन ही बनाए हैं। पहले मैच में तो उनका खाता भी नहीं खुला था। दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन बटोरे थे। तीसरे मैच उन्होंने होमग्राउंड पर खेला, फिर भी वो केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, अय्यर के लिए इस बार का आईपीएल शानदार रहा है। इस सीजन के पहले मैच में अय्यर ने 97 रनों की पारी खेली थी। इन्होंने ये नाबाद रन महज 42 गेंदों में बनाए थे। उन्होंने इस मैच में 9 छक्के चटकाए थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में भी अय्यर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। अय्यर की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पंत की कप्तानी और विकेटकीपिंग को लेकर कई सवाल खड़े हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत ही खराब रही।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मारक्रम भी 28 रन ही बटोर पाए। अगले ही ओवर में पंत का निशाना बन गए। बल्लेबाजी करते हुए पंत ने केवल 2 रन ही बनाए। इसके बाद पूरन ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 44 रन बनाए। इसके बाद चहल ने उनका विकेट ले लिया। वहीं, 16वें ओवर में डेविड मिलर भी अपना विकेट खो बैठे। इसके बाद बदोनी ने 41 और समद ने 27 रनों की साझेदारी खेली। जिसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।