Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को भी कई जिलों में इंटरनेट बंद

राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को भी कई जिलों में इंटरनेट बंद

जयपुर: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रविवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा में नकल के रोकथाम के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी. इस परीक्षा के कारण शनिवार को भी जयपुर समेत कई जिलों में इंटरनेट […]

Advertisement
  • February 26, 2023 2:13 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रविवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा में नकल के रोकथाम के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी. इस परीक्षा के कारण शनिवार को भी जयपुर समेत कई जिलों में इंटरनेट को बंद रखा गया. शनिवार को प्राथमिक (लेवल-वन) और उच्च प्राथमिक (लेवल-टू) साथ ही विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 की पहली और दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन किया गया था.

रविवार को भी रहेगा नेट बंद

परीक्षा के आयोजन के दौरान जयपुर कमिश्नरेट समेत अलवर में भी सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहने की सूचना है. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को दो पारियों में जयपुर में 1 लाख 5 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर होंगे. परीक्षा में कुल 1 लाख 5630 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. बता दें कि पहली पारी में सामाजिक विज्ञान विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 176 केंद्रों पर 63126 वहीं दूसरी पारी में हिन्दी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 125 केंद्रों पर कुल 42504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

ओबीसी से हैं सबसे ज्यादा आवेदन

बता दें कि इस बार रीट परीक्षा के लिए कुल 9,64,965 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा दो लेवल में किया जाएगा. लेवल वन और लेवल टू. लेवल-1 के लिए 2,12,259 कैंडिडेट्स और लेवल-2 के लिए 7,52,706 अभयर्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही इन आवेदनों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 16,418 है. परीक्षा के लिए सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी से प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम आवेदन एमबीसी केटेगरी से मिला है.

सबसे कम एमबीसी केटेगरी का आवेदन

लेवल-2 के लिए 3.30 लाख ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी ने की है. लेवल-1 में भी सबसे ज्यादा आवेदन ओबीसी केटेगरी में ही मिले हैं.

Tags

Government Jobs IIIrd Grade Teacher Recruitment Exam Internet closed sunday in Rajasthan Internetbandi jaipur latest news jaipur news Job & Career Jobs naukari Netbandi Netbandi in Alwar Netbandi in Jaipur Netbandi in Rajasthan Rajasthan Hindi News Rajasthan news Rajasthan Staff Selection Commission Rajasthan Teacher Recruitment Exam 2022 sarakari naukari Teacher Recruitment Exam Teacher Recruitment Exam 2022 Teacher Recruitment Exam Complete Information Teacher Recruitment Exam Dress Code Third Grade Teacher Recruitment Exam अलवर में नेटबंदी जयपुर ताजा समाचार जयपुर में नेटबंदी जयपुर समाचार जॉब एंड करियर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा नेटबंदी नौकरी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग राजस्थान में नेटबंदी राजस्थान में रविवार को बंद रहेगा इंटरनेट राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 राजस्थान समाचार शिक्षक भर्ती परीक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 शिक्षक भर्ती परीक्षा ड्रेस कोड शिक्षक भर्ती परीक्षा संपूर्ण जानकारी सरकारी नौकरी

Advertisement